नवीन पालीवाल बने राजस्थान AAP के नए अध्यक्ष, सात सह प्रभारी नियुक्त

anant tripathi report

नवीन पालीवाल बने राजस्थान AAP के नए अध्यक्ष, सात सह प्रभारी नियुक्त
नवीन पालीवाल बने राजस्थान AAP के नए अध्यक्ष, सात सह प्रभारी नियुक्त
नवीन पालीवाल बने राजस्थान AAP के नए अध्यक्ष, सात सह प्रभारी नियुक्त

राजस्थान आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नवीन पालीवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी गई है. वहीं, सात सह प्रभारियों की भी सूची जारी की गई है. राजस्थान में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी ने संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. नवीन पालीवाल को राजस्थान आप का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही, सात सह प्रभारी बनाए गए हैं. इनमें अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, नरेश यादव, चैतर वसावा, नरिंदर पाल सिंह सावना, हेमंत खावा, शिवचरण गोयल और मुकेश अहलावत शामिल हैं.