गठबंधन सरकार ने हरियाणा को कर्ज में डुबोया, सूबे में सुविधाओं का टोटा: विधायक भारत भूषण बत्तरा
Girish Saini Reports

रोहतक। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार ने प्रदेश को कर्जे में डुबोने का काम किया है। सरकार अपने अहंकार में डूबी हुई है और जनता जन सुविधाओं के लिए बुरी तरह त्रस्त है। विधायक बतरा ने कहा कि हालत यह है कि जो भी आवाज उठाने की कोशिश करता है सरकार उसी पर लाठी चलाती है। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बतरा मंगलवार को सेक्टर एक -दो और तेज कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। बाजारों और आवासीय क्षेत्र में जनता से मिलने पहुंचे विधायक ने कहा कि जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं और 2024 में वर्तमान गठबंधन सरकार गिरेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है, कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, युवा बेरोजगारी से परेशान है, किसान सड़क पर है, व्यापारी बेहाल है, और प्रजातंत्र और लोकतांत्रिक प्रणाली की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदू मुस्लिम और जात-पात व धर्म की राजनीति कर रही है। देश की उन्नति से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। बतरा ने कहा कि जिस तरह की राजनीति इस समय देश में भाजपा कर रही है वह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि पोर्टल की सरकार जनता को परेशान करने पर तुली है। फैमिली आईडी के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा ने कहा कि अगर रोहतक की ही बात की जाए तो स्वच्छ पेयजल, सीवर प्रणाली और सड़कों की बहुत बुरी हालत है। आमजन को सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह से असफल रही है। उन्होंने कहा कि जिस रोहतक को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने ख्वाब की तरह सजाया था वर्तमान सरकार ने उससे दुश्मनी निकालने का काम किया है। इस मौके पर पार्षद कदमसिंह अहलावत, पार्षद गुलशन इशपुनियानी, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र बत्तरा, रघुबीर सैनी, रवीश ग्रेवाल, अनुराग परवाना, राकेश गर्ग, चरणजीत शर्मा, ए एल नारंग, राममेहर लाकड़ा, राजेश सैनी, सुनीता मोन, संगीता सहरावत, मृदुला शर्मा, अनीता भाटिया, भावना हुड्डा, गीता भारती, सुमन हुड्डा, सुशीला देवी, सिद्धांत भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।