राज्य होटल प्रबंधन संस्थान के वार्षिकोत्सव में उपायुक्त डॉ. यशपाल ने विजेताओं को किया सम्मानित।

Girish Saini Reports

राज्य होटल प्रबंधन संस्थान के वार्षिकोत्सव में उपायुक्त डॉ. यशपाल ने विजेताओं को किया सम्मानित।
राज्य होटल प्रबंधन संस्थान के वार्षिकोत्सव में उपायुक्त डॉ. यशपाल ने विजेताओं को किया सम्मानित।

रोहतक। तिल्यार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में बुधवार को एलपीएस बोसार्ड के सौजन्य से वार्षिकोत्सव क्षितिज मनाया गया। यह जानकारी संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ यशपाल यादव ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब और हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त महाप्रबंधक राजेश जून उपस्थित रहे। संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने सभी अतिथियों का संस्थान में पहुंचने पर हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. यशपाल ने उन्हें अपने क्षेत्र में सफल बनने का आह्वान करते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने पूरे वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मौके पर संजीव डे, डॉ पंकज सिंह, प्रियंका हुड्डा, तरुण, रविंद्र कुमार, विकास देशवाल सहित अन्य स्टाफ़ और विद्यार्थी मौजूद रहे।