बतौर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को मिला तीन वर्ष का सेवा विस्तार, एमडीयू को शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

Girish Saini Reports

बतौर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को मिला तीन वर्ष का सेवा विस्तार, एमडीयू को शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

रोहतक। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू एक्ट 1975 के प्रावधानों के तहत एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को 21 फरवरी 2023 से 3 वर्ष की कार्य अवधि के लिए कार्यकाल में विस्तार दिया है। प्रोफेसर राजबीर सिंह के बतौर कुलपति सेवा विस्तार की अधिसूचना सोमवार को हरियाणा राजभवन से जारी की गई। एमडीयू कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कुलपति पद पर 3 वर्ष के सेवा विस्तार के लिए राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल तथा हरियाणा सरकार का विशेष आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार ने जो विश्वास उनमें जताया है, वे इस विस्तारित कार्यकाल में एमडीयू को नई ऊंचाइयों तक ले जाकर उस विश्वास का मान रखेंगे। कुलपति ने कहा कि बतौर कुलपति उनका कार्यकाल विस्तार टीम एमडीयू के अथक प्रयासों को जाता है। टीम एमडीयू के सामूहिक प्रयासों से एमडीयू ने उच्च शिक्षा तथा शोध, खेल, सांस्कृतिक साहित्य गतिविधियों तथा सोशल आउटरीच में नए क्षितिज तय किए हैं। उन्होंने कहा कि एमडीयू के भविष्योन्मुखी रोडमैप के तहत नैक एक्रिडेशन में ए प्लस प्लस का लक्ष्य रहेगा। एनआईआरएफ रैंकिंग में भारत के शीर्ष 25 विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल होने का लक्ष्य रहेगा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) के 2025 तक प्रभावी क्रियान्वयन का लक्ष्य रहेगा। एमडीयू कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने सोमवार को संकाय, टीम विभाग अध्यक्ष, स्टैचुअरी अधिकारियों को संबोधित किया। उनकी बधाइयां स्वीकारते हुए और सभी को न्यू एमडीयू बनाने में साझीदार बनने का आह्वान किया। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय में स्वामी दयानंद सरस्वती के द्विशताब्दी वर्ष (2023-24) में विस्तृत कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू को वैश्विक ख्याति दिलवाने और शैक्षणिक उत्कृष्टता का ख्यातिनाम केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।