ड्यूटी से वापसी में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एसपीओ के परिवार को दी आर्थिक सहायता।
Girish Saini Reports
रोहतक। रोहतक पुलिस विभाग के एसपीओ के पद पर कार्यरत हरेन्द्र की सड़क हादसे के कारण मौत हो गई थी। जिला पुलिस में तैनात सभी एसपीओ कर्मचारियों ने हरेन्द्र के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए स्वेच्छा से राशि जमा कर पुलिस अधीक्षक को सौंपी। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने मृतक एसपीओ के परिवार को सांत्वना देते हुए उनकी धर्मपत्नी रिमन देवी को पौने तीन लाख रुपये की यह आर्थिक सहायता राशि भेंट की। एसपीओ हरेन्द्र पुलिस लाइन रोहतक में तैनात थे। 30 अक्टूबर 2022 को जिला भिवानी में पंचायत चुनाव ड्यूटी से वापस आते समय रास्ते में सड़क हादसे में एसपीओ हरेन्द्र की मौत हो गई। उन्होंने 13.12.2021 को पुलिस विभाग में एसपीओ की नौकरी ज्वाइन की थी। गांव खापडवास जिला झज्जर के रहने वाले हरेन्द्र इससे पहले भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटी व एक पुत्र है।