Samrat Prithviraj: मोहन भागवत के लिए आयोजित होगी 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्क्रीनिंग, फिल्म की स्टार कास्ट भी होगी मौजूद
Samrat Prithviraj: मोहन भागवत के लिए आयोजित होगी 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्क्रीनिंग, फिल्म की स्टार कास्ट भी होगी मौजूद

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रिलीज हो चुकी है। आज के दिन को इतिहासिक बनाने के लिए आरएसएस के सरसंघचालक, मोहन भागवत के लिए नई दिल्ली में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी जाएगी। अंतिम हिंदू राजा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन की शानदार रीटेलिंग देखने के लिए सरसंघचालक के साथ अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। इसकी पुष्टि करते हुए अक्षय ने कहा, "सम्राट पृथ्वीराज दुनिया भर के भारतीयों को एक सच्चे योद्धा के बारे में बताने का हमारा विनम्र प्रयास है, जिसने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, बेरहम आक्रमणकारियों के खिलाफ खड़े हुए। यह हमारा सम्मान है कि मोहन भागवत जी इस प्रामाणिक ऐतिहासिक तमाशे को देख रहे होंगे। यह फिल्म एक ऐसे गौरवशाली राजा को सम्मानित करने का हमारा प्रयास है जिसने भारतमाता की एक इंच जमीन उन आक्रमणकारियों को नहीं देने का फैसला किया जो हमारे देश के नहीं थे। हमें उम्मीद है कि हम अपनी ईमानदार फिल्म से सभी का मनोरंजन करेंगे।” वहीं निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहते हैं, “सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन हर भारतीय के लिए एक उदाहरण है। जब आक्रमणकारी हमारी मातृभूमि पर आक्रमण करने आए तो वह उठ खड़े हुए और उन पर हमला बोल दिया। हमारा देश ज्ञात और अज्ञात ताकतों के लगातार हमले की स्थिति में है और देश के युवाओं को इसे समझना चाहिए और काम पर ध्यान देना चाहिए। हमें भारत को मजबूत बनाना है और मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म सभी को प्रेरित कर सकती है। हम आभारी हैं कि मोहन भागवत जी के, जो इतिहास को उसके सबसे प्रामाणिक तरीके से फिर से बताने के हमारे प्रयास को देख रहे हैं। ” पीरियड ड्रामा को हाल ही में सीबीएफसी द्वारा 2 घंटे और 13 मिनट (133 मिनट) के स्वीकृत रनटाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया था। सम्राट पृथ्वीराज हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के हिंदी संस्करण को लगभग 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं तमिल और तेलुगू संस्करणों को 100 से 150 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया है, जिसके साथ कुल स्क्रीन्स की संख्या 3700 के आसपास हो गई है।