मोहित गिरधर सुप्रीम कोर्ट में लीगल कंसलटेंट चयनित।

Girish Saini Reports

मोहित गिरधर सुप्रीम कोर्ट में लीगल कंसलटेंट चयनित।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के एलएलएम 2022 के पासआउट छात्र मोहित गिरधर का चयन सुप्रीम कोर्ट में लीगल कंसल्टेंट के पद पर हुआ है। विधि विभागाध्यक्ष प्रो. कविता ढुल ने एलुमनी मोहित गिरधर को सुप्रीम कोर्ट में लीगल कंसलटेंट के पद पर चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. कविता ढुल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में लीगल कंसलटेंट की एक ही पोस्ट पर एमडीयू के छात्र का चयन होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विधि विभाग के प्राध्यापकों ने भी पूर्व छात्र मोहित गिरधर को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि मोहित गिरधर विधि विभाग के एलएलएम 2022 ईवनिंग बैच का पासआउट छात्र है।