वाईआरसी कैंप के तीसरे दिन नेत्रदान के प्रति जागरूक किया।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय वाईआरसी कैंप के तीसरे दिन का संचालन वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश गहलावत एवं डॉ. शालू जुनेजा ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने की। कैंप की शुरुआत सूर्य नमस्कार तथा सरस्वती वंदना के साथ की गई।। प्रथम सत्र में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार शर्मा तथा रिटायर्ड लेक्चरर राजेंद्र शर्मा ने स्वयंसेवकों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से 10 व्यक्तियों के जीवन को रोशन किया जा सकता है। कैंप के दूसरे सत्र में पोस्टर मेकिंग, संगीत तथा कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग में शीतल व निशा, संगीत प्रतियोगिता में आकृति, ज्योति व ज्योति जांगड़ा तथा कविता गायन प्रतियोगिता में प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैंप के तीसरे सत्र में हिंदू गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत से डॉ. बिंदु कुमारी ने साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड विषय पर चर्चा की। कैंप संचालन में प्रवेश, कृष्णा गौतम, साहिल, करण, दीपांशु, शीतल, अभिनव कत्याल, प्रशांत, भूमिका आदि ने योगदान दिया।