पत्रकारिता एवं जनसंचार, फोरेंसिक साइंस व हिंदी सहित विभिन्न विषयों की पीएचडी व यूआरएस प्रवेश परीक्षा आयोजित
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मंगलवार को पीएचडी तथा यूआरएस (यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप) प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 10.30 से 11.45 बजे तक सांख्यिकी, विधि व पत्रकारिता एवं जनसंचार, दोपहर 12.30 से 1.45 बजे तक कंप्यूटर साइंस, सीएसई (यूआईईटी), फोरेंसिक साइंस व हिंदी तथा दोपहर 2.30 से 3.45 बजे तक गणित, शिक्षा तथा संगीत विषयों की पीएचडी व यूआरएस प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को भी कई विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।