अमरनाथ यात्रा के लिए 28 से तत्काल पंजीकरण

यात्रा के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। खासतौर पर सैकड़ों की तादाद में भोलेनाथ के परम भक्त साधु संत पहुंच चुके हैं।

अमरनाथ यात्रा के लिए 28 से तत्काल पंजीकरण

यात्रियों के लिए जम्मू शहर में 27 जून को टोकन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें तिथि और रूट के मुताबिक 28 जून को तत्काल पंजीकरण किया जाएगा। आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 29 जून को बम बम भोले के जयघोष के साथ तड़के पहला जत्था रवाना होगा, जो अगले दिन आधिकारिक तौर पर पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से पहले जत्थे में शामिल होगा। मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने बताया कि 28 जून से मंदिर परिसर में साधु संतों के लिए तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी तरह सामान्य यात्रियों को तत्काल पंजीकरण के लिए सबसे पहले रेलवे स्टेशन के निकट सरस्वती धाम में टोकन लेना होगा।टोकन में स्थान और तिथि के मुताबिक तत्काल पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण केंद्रों पर ही भक्तों को तत्काल चिकित्सा जांच की सुविधा दी जाएगी। तत्काल पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी है। टोकन मिलने के बाद 220 रुपये शुल्क देकर तत्काल पंजीकरण किया जाएगा, जबकि साधु संतों के लिए यह निशुल्क होगा। यहां 28 जून को पंजीकृत यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें अगले दिन तड़के पहले जत्थे के साथ रवाना किया जाएगा। इस जत्थे में साधु संत भी अलग से शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने आधार शिविर में 15 बेड का अस्पताल तैयार किया है, जिसमें कंसन्ट्रेटर के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर रखे गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन ने काजीगुंड से लेकर पवित्र गुफा तक वालनट फैक्ट्री में 10 बेड का, मीर बाजार में 6, मटन में 3, चंदनबाड़ी में 100, मिड पिशु में 6, पिशु टॉप में 6, मिग जोजिबल में 6, जोजिबल में 6, शीषनाग में 30, वावबल में 6, एमजी टॉप में 6, पॉश पथरी में 6, कैल नाड़ में 6 बेड का अस्पताल तैयार किया है। इन अस्पतालों की संख्या पिछली बार के मुकाबले ज्यादा है। इनसे अमरनाथ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।