रंग बहार कार्यक्रम 14 को, 15 को मनाई जाएगी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती। बहार कार्यक्रम 14 को, 15 को मनाई जाएगी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती।

Girish Saini Reports

रंग बहार कार्यक्रम 14 को, 15 को मनाई जाएगी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती। बहार कार्यक्रम 14 को, 15 को मनाई जाएगी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 14 फरवरी को- रंग बहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रंग बहार कार्यक्रम के तहत पुष्पोत्सव तथा अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की घोषणा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस पुष्पोत्सव को बेहतर ढंग से मनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस कार्यक्रम का समन्वयन बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता हुड्डा करेंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि एमडीयू परिसर में 15 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती को गरिमापूर्ण तथा भव्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिन में टैगोर सभागार में महर्षि दयानंद जयंती संबंधित बौद्धिक कार्यक्रम होगा। कुलपति ने कहा कि विवि परिसर में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में स्वच्छता अभियान भी जोरों से चलाया जाएगा। इस बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन इंटर डिसिप्लीनरी स्टडीज प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन मानविकी संकाय प्रो. विमल, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास प्रो. सपना गर्ग, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, महर्षि दयानंद सरस्वती शोध पीठ के चेयर प्रोफेसर डॉ. रवि प्रकाश, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंजू धीमान, डॉ. अंजलि दूहन, निरंजन कुमार व अजमेर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।