नवी की छात्रा से रेप का आरोपी गिरफ्तार : 3 साल से कर रहा था छेड़छाड़, डरा-धमका कर दो बार किया जबरन रेप*

ravindra singh report

नवी की छात्रा से रेप का आरोपी गिरफ्तार : 3 साल से कर रहा था छेड़छाड़, डरा-धमका कर दो बार किया जबरन रेप*

नागौर 11 फरवरी। नवी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और जबरन रेप के आरोपी महेंद्र कड़वा पुत्र गोपालराम (19) निवासी कड़वा की ढाणी इटावा लाखा थाना गच्छीपुरा को मकराना थाना पुलिस ने सरहद बोरावड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 3 साल से नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन रेप करने का आरोप है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 5 फरवरी को थाना मकराना पर पीड़िता के परिजनों द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि नवी में पढ़ने वाली उसकी नाबालिक बेटी को पिछले 3 साल से महेंद्र कड़वा रास्ते में आते जाते वक्त परेशान और पीछा कर मोबाइल पर धमकी दिया करता था। नाबालिक की अश्लील फोटो लेकर वायरल करने की धमकी दे 31 मार्च 2022 को बाइक पर बैठा खेत में ले गया और जबरदस्ती रेप किया। डर के मारे बच्ची ने उन्हें कुछ नहीं बताया। 3 महीने पहले भी उनकी बेटी को धमकी देकर नाडी में ले जाकर दुष्कर्म किया था। 29 जनवरी की दोपहर को भी नाबालिक बेटी को बाइक पर बैठा लेकर जाने लगा। बाबा रामदेव मंदिर के पास चिल्लाने पर एक युवक प्रभु राम ने उन्हें रुकवाया तो महेंद्र बाइक वही पटक कर भाग गया। युवक ने बेटी को घर पहुंचाया। घबराई हुई उनकी बेटी ने उन्हें अपनी आपबीती बताई। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी जोशी द्वारा एसपी गणेशाराम चौधरी व सीओ रविराज सिंह के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शुक्रवार को बोरावड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।