मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने संभाला कार्यभार।
Girish Saini Reports

रोहतक। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा ने मंगलवार को रोहतक मंडल के आयुक्त का पदभार संभाल लिया। हरियाणा सरकार ने हाल ही में ट्रांसफर के आदेश जारी कर संजीव वर्मा को रोहतक मंडल के आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। आयुक्त कैंप कार्यालय पहुंचने पर रोहतक के उपायुक्त यशपाल ने पुष्प भेंट कर आयुक्त संजीव वर्मा का स्वागत किया। पुलिस की टुकड़ी ने सम्मान में सलामी भी दी। बाद में मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने अपने कैंप कार्यालय में उपायुक्त यशपाल के साथ विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर चर्चा भी की।