खेल युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैंः कुलपति प्रो. बलदेव राज

Girish Saini Reports

खेल युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैंः कुलपति प्रो. बलदेव राज

हिसार। खेल युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं। आत्मविश्वास से ही साहस बढ़ता है और खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराते हैं। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का भी निवास होता है। यह कहना है गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज का। कुलपति मंगलवार को जीजेयू के महाराणा प्रताप स्टेडियम में वार्षिक इंटर कॉलेज एथलीट मीट के उद्घाटन सत्र पर संबोधित कर रहे थे। प्रो. काम्बोज ने कहा कि खेल केवल उस खिलाड़ी के लिए ही नहीं है जो उन खेलों में हिस्सा ले रहा है, बल्कि हर उस विद्यार्थी के लिए हैं जो इस विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों को कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं। वर्तमान समय में तो खेलों में शानदार भविष्य भी है। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराकर खिलाड़ी न केवल अपना, परिवार का व राष्ट्र का नाम रोशन करता है, बल्कि एक शानदार जीवन जीने के लिए पद व प्रतिष्ठा भी प्राप्त करता है।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि इस इंटर कॉलेज एथलीट मीट में हार जीत की चिंता किए बिना अनुशासन व एकजुटता का परिचय देते हुए खेलें। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा भी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा ने की। खेल आयोजन की संयोजक सचिव मृणालिनी नेहरा ने बताया कि जीजेयू से संबद्ध 26 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष वर्ग से भूपिंद्र, संजय, अमित व राहुल तथा महिला वर्ग से सुप्रिया व मनीषा सहित छह बास्केटबाल व फुटबाल खिलाड़ियों ने मशाल प्रज्जवलित की। परिणाम इस प्रकार रहे - महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय की उजाला प्रथम, सीआरएम कॉलेज की नितिन द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय की सरिता तृतीय रही। 100 मीटर बाधा दौड़ में एफजीएम महाविद्यालय आदमपुर की प्रियंका प्रथम, अंकुश द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय की सरिता तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में एसडी कॉलेज हांसी की अंजु प्रथम, साक्षी द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय की सरिता तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में ओडीएम की सुनीता प्रथम, सीआरएम की प्रिया द्वितीय तथा स्वाति तृतीय रही। जेवलिन थ्रो में राजकीय महाविद्यालय की तन्नु प्रथम, सीआरएम की सीमा द्वितीय तथा राजकीय महिला महाविद्यालय की कोमल तृतीय रही। पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सीआरएम जाट कॉलेज के दीपक प्रथम व पंकज द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय, हांसी के नवदीप तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में सीआरएम जाट कॉलेज के भूपेंद्र प्रथम, सिटी महाविद्यालय के मयंक द्वितीय तथा सीआरएम जाट कॉलेज के विक्रांत तृतीय रहे। ऊंची कूद में सीआरएम जाट कॉलेज के गौरव प्रथम, अजय द्वितीय तथा नवेंद्र तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो में सीआरएम जाट कॉलेज के अनिल प्रथम, यूटीडी के विवेक द्वितीय तथा हार्तिक तृतीय रहे। जेवलिन थ्रो में राजकीय महाविद्यालय मंगाली के योगेश प्रथम, सीआरएम के राहुल द्वितीय तथा सुनील तृतीय रहे।