प्रीतम बोले- क्लीनेस्ट इंसान था
केके के निधन पर संगीतकर प्रीतम ने आजतक से कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा. काश, ये खबर अफवाह होती.

उन्होंने केके को क्लीनेस्ट बताया और कहा कि वो न दारू पीता था और न ड्रग्स लेता था. सच्चे फैमिली मैन की कोई तस्वीर होती होगी तो मेरे जेहन में केके ही आता है. जिस तरह का संयमित जीवन वो जीता था, ये खबर शॉक्ड करती है. वो रेग्यूलर बॉडी चेकअप करवाता थे. समझ नहीं आता कि अगर हार्ट में ब्लॉकेज था भी, तो कैसे पकड़ में नहीं आया. प्रीतम ने कहा कि मुझे याद है कि केके को कोविड भी हुआ था? क्या ये कोविड की वजह से हुआ है, भगवान ही जानता है। उन्होंने कहा कि केके से आखिरी मुलाकात करीब छह महीने पहले हुई थी. हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे. केके से कभी फोन पर ज्यादा बात नहीं हुई. हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की थी. जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था. मुझे याद है 'अलविदा' मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे. प्रीतम ने बताया कि वो हमेशा कहते थे, दादा तुम कितनी अनहेल्दी लाइफ जीते हो. सुबह सोते हो. ये सही नहीं है. केके पूरी तरह से फैमिली मैन थे. उसने कभी जिंदगी में स्ट्रेस लिया ही नहीं। प्रीतम ने आगे कहा कि कई बार उसे कॉल कर बुलाता था कि केके आ जा इधर, गाना बनाना है. वो कहता दादा मेरे नाम पर जो गाना लिखा होगा, वो ही मुझे मिलेगा. कई बार उसका इंतजार किया है कि वो आए और गाए. वो कभी किसी रेस में नहीं रहा. हमेशा कहता था कि मुझे किसी रेस में आना ही नहीं है. हमने छिछोरे के एक गाने के लिए वीडियो भी शूट किया था. यह गाना पिता और बेटे के बीच की है. वह वीडियो हम पर शूट हुआ था, जहां मैं और केके अपने बेटे की तस्वीर लेकर उसे फिल्मा रहे थे।उन्होंने कहा कि हमेशा अपने कंपोजिशन में केके के लिए एक गाना जरूर रखता था. उसके लिए तो हर फिल्म में गाना रखा है. मैंने 83 में उसके लिए सॉन्ग बनाया था लेकिन किसी कारणवश वो गा नहीं पाया था. अब लग रहा है कि उससे सारे गाने गवा कर रखता तो कितना अच्छा होता. केके को मिलने वाला प्यार प्योर था. दावे के साथ कह सकता हूं कि इंडस्ट्री में कोई ऐसा नहीं होगा, जो ये कहे कि केके अच्छा इंसान नहीं था. उसकी स्माइल सबका दिल जीत लेती थी. मुझे नींद नहीं आ रही है. पता नहीं ये रात कैसे गुजरेगी। केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते. खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को और कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स और तड़प तड़प के इस दिल से जैसे सैड सॉन्ग्स दिल में उतर जाते हैं. केके के वो गाने जो उनके फैन्स के बीच काफी पसंदीदा रहे उनमें 'यारों' काफी चर्चा में रहा. इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना 'तड़प तड़प के इस दिल' ने एक अनूठी छाप छोड़ी. 'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' का कोई जवाब ही नहीं था।