ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थी चयनित।

Girish Saini Reports

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थी चयनित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से आयोजित ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो अवनीश वर्मा ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि एसयूडी लाइफ भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दो प्रमुख बैंकों, बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा जापान में बीमा कंपनी दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स का एक संयुक्त उद्यम है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमकॉम से सुजाता, इंदु व प्रिया, एमबीए जनरल से सृष्टि जैन व एमबीए आईबी से आनंद शामिल हैं।