ग्राम पंचायत कस्बाइचौली बाराबंकी तहसील

Rajesh Sharma Report ग्राम पंचायत कस्बाइचौली बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर का मामला अभी बरसात शुरु भी नहीं हुई मुख्य मार्ग प्राइमरी स्कूल के पास जलभराव बकरा ईद एवं सावन के त्यौहार के मद्देनजर लोगों एवं स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों को उसी नाली के पानी भरे गंदगी से निकल कर आना जाना पड़ रहा है

ग्राम पंचायत कस्बाइचौली बाराबंकी तहसील

लेकिन कस्बा इचौली में जगह जगह इसी तरह जलभराव है और गंदगी का साम्राज्य लोगों का कहना है मौखिक शिकायत के बाद भी अभी तक इसी प्रकार की सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई लोगों को एवं बच्चों को उसी गंदे पानी से निकलकर स्कूल और नमाज पढ़ने जाना पड़ रहा है लोगों में काफी आक्रोश है।