सदमे में बॉलीवुड, सितारों ने जताया शोक
केके के निधन की खबर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई.

संगीत से जुड़ी हस्तियों के साथ ही फिल्मी सितारों ने भी आवाज के जादूगर केके के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. सिंगर जावेद अली ने कहा कि मैं हैरान हूं. मुझे तो ये जानकारी भी मेरे मैनेजर से मिली है. मेरे मैनेजर केके के मैनेजर के दोस्त हैं. उन्होंने ही ये दुखद समाचार दिया है. लोकप्रिय गायक उदित नारायण भी केके के जाने से टूट गए हैं. वे कहते हैं कि पहले लता दीदी चली गईं, फिर बप्पी दा चले गए और अब केके. पता नहीं सिंगिंग इंडस्ट्री को किसकी नजर लग गई है. 53 तो कोई उम्र ही नहीं थी जाने की, मैं हैरान हूं. बहुत दुखी हूं. करन जौहर, कुमार सानू, वरुण ग्रोवर और बोमन ईरानी ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आर माधवन, अक्षय कुमार, शंकर महादेवन, अभिषेक बच्चन, श्रेया घोषाल, बाबुल सुप्रियो, फरहान अख्तर, जुबिन नौटियाल, राहुल वैद्य, प्रीतम, विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नील नीतिन मुकेश, रितेश देशमुख, मोहित चौहान और मालिनी अवस्थी ने भी केके के निधन को बॉलीवुड और संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए संवेदना व्यक्त की है।