Varanasi News: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, 8 साल की उपलब्धियों की कर रहीं समीक्षा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची हैं।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल सभागार पहुंचीं। यहां वो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक कर रही हैं।समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू व कश्मीर और लद्दाख के मंत्री व विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इसमें वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, यूनीसेफ, विश्वबैंक सहित विभिन्न राज्यों से आए मंत्री अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान योजना से लाभ पाने वाली महिला व बाल लाभार्थी भी अपने अनुभव को साझा करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बैठक के बाद पांडेयपुर स्थित दीनदयाल अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर का दौरा करेंगी। अपने वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुबह 10 बजे से रामसीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेगी। इसके बाद काशी विद्यापीठ ब्लॉक स्थित पंडितपुर के वेलनेस सेंटर का दौरा करेंगी। वहीं आयुक्त सभागार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगी। इसके बाद शाम छह बजे वो एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।