प्रिंट मीडिया समेत अन्य जनसंचार माध्यमों में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं: योगेश नारायण दीक्षित
Girish Saini Reports
रोहतक। प्रिंट मीडिया समेत अन्य जनसंचार माध्यमों में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। जरूरत है कि मीडिया के विद्यार्थी भाषाई कौशल तथा प्रौद्योगिकी कौशल विकसित करने पर फोकस करें। प्रतिष्ठित मीडिया कर्मी योगेश नारायण दीक्षित ने शनिवार को ये उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विशेष व्याख्यान में व्यक्त किए। योगेश नारायण दीक्षित ने कहा कि मीडिया में करियर बनाने के लिए भाषा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। भाषा में प्रयोगधर्मिता भी जरूरी है, ऐसा उनका कहना था। विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) से जुड़ने का परामर्श योगेश नारायण दीक्षित ने दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में टेक्नोलॉजी निरंतर अपडेट हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल करना होगा। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार ने कहा कि मीडिया क्षेत्र में शानदार करियर अवसर हैं। विद्यार्थियों से पूरे मनोयोग से कैरियर हेतु खुद को संवारने की बात प्रोफेसर हरीश कुमार ने कही। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा करियर काउंसलिंग प्रभारी सुनित मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कैरियर लक्ष्य हासिल करने की दृष्टि से उनकी क्षमता संवर्धन के लिए विविध गतिविधियों/कार्यशाला/एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन भविष्य में किया जाएगा। इस कैरियर परामर्श व्याख्यान में विभाग के शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे।