अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने उठाई लोकसभा में आवाज।
Girish Saini Reports

रोहतक। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने जब सवाल पूछा तो लोकसभा में सांसदों ने श्री राम नाम के नारे लगाए। सांसद के सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धर्म और संस्कृति का गौरव बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ही रामायण एक्सप्रेस चलाई गई है। श्रद्धालुओं में इस मांग को संसद में उठाने पर काफी उत्साह नजर आया। ज्ञात रहे कि बुधवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लोकसभा में सवाल पूछा कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के बनने के बाद श्रद्धालुओं के राम लला के दर्शनों को लेकर पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को रेलवे से जोड़ने के लिए सरकार की क्या योजना है। जब सांसद ने लोकसभा में यह सवाल उठाया तो सांसदों ने श्री राम नाम के नारे लगाए। रेल मंत्री ने सांसद के सवाल के जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में धर्म और संस्कृति का गौरव बढ़ाने के लिए रामायण एक्सप्रेस चलाई गई है। जिसका फीडबैक काफी अच्छा रहा है। जिसके बाद कई नए सर्किट की प्लानिंग की जा रही है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा यह मांग के उठाए जाने पर राम भक्तों ने इसका स्वागत किया है। दीपक बंसल, प्रदीप बंसल, केशव सिंगल, गोपाल शोरे वाले, गोशाला के प्रधान प्रमोद बंसल आदि ने कहा कि उक्त मांग को उठाकर सांसद महोदय ने राम भक्तों की भावनाओं को समझा है। उधर देश के विभिन्न मंदिरों में कार्यरत पुरोहितों और संत समाज के लिए कल्याण बोर्ड के गठन की मांग संसद में उठाए जाने का भी आमजन ने स्वागत किया है। लोगों ने कहा कि इस मांग को उठाकर सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने एक अच्छी पहल की है।