निशुल्क शिविर में 165 लोगों की आंखों की जांच हुई।

Girish Saini reports

निशुल्क शिविर में 165 लोगों की आंखों की जांच हुई।

रोहतक। गांव गांधरा में 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीद शेर सिंह मलिक के शहीदी दिवस के मौके पर नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शहीद के पुत्र मोहन मलिक तथा एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 165 लोगों की आंखों की जांच की गई, जबकि 55 लोगों के दांतों की जांच की गई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां व चश्मे भी वितरित किए गए। इस जांच शिविर का शुभारंभ महंत भैरवनाथ, सन्नी निझावन, राजीव जैन तथा नरेश आनंद ने किया।