मानवाधिकार दिवस पर स्लोगन लेखन में लग्न प्रथम।

Girish Saini reports

मानवाधिकार दिवस पर स्लोगन लेखन में लग्न प्रथम।

रोहतक। मानवाधिकार दिवस के मौके पर लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी तथा स्वयंसेवकों लगन, हिमांशु, सागर, चाहत, तान्या,अदिति, अनिल, अमन आदि ने एमडीयू में मानव अधिकार और साइबर क्राइम विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसंबर 1948 को सर्वजन के अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी ली। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-2022 की थीम गरिमा, स्वतंत्रता और सभी के लिए न्याय रखी गई है। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने पोस्टर और स्लोगन भी बनाए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में केशव प्रथम, माधव तथा उदित द्वितीय रहे। स्लोगन लेखन में लग्न ने प्रथम, सागर मेहंदीरत्ता ने द्वितीय तथा गोवंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. अंजू देशवाल तथा डॉ. प्रवीण शर्मा ने निभाई।