एस बी हाइट सोसाइटी में मनाया आजादी का महोत्सव पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने किया झंडारोहण
पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने किया झंडारोहण
एस बी हाइटस् सोसाइटी, विनायक विहार जयपुर में भारत की आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पदम श्री गुलाबो सपेरा द्वारा किया गया । उनके साथ उनकी बेटी जो डॉक्यूमेंट्री और फिल्म् मे अभिनय कर चुकी है हेमा सपेरा भी उनके साथ कार्यक्रम मे शामिल हुई। इस मौके पर third eye news नेटवर्क से पीयूष शर्मा, शख्सीयत पत्रिका की प्रधान संपादक दीप्ति शर्मा, अमन जैन, प्रतिमा शर्मा (नव् दुर्गा किचन) , प्रिया शर्मा, मुकेश शर्मा, मनी - सुनील जी, ज्योत्स्ना - सुमंत मुख़र्जी, सीमा - आर के जैन, हिमांशु - सौरभ , नीरू - श्याम विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव , आशा - आशुतोश बैंग, स्नेहा - शैलेन्द्र सिंह , डॉ तनु - डा राहुल , ज्योति - पुरुषोत्तम चौधरी , शीला- नरेश जैन ,रचित माथुर, सौरभ जैन , ज्योति- पुरुषोत्तम जी एवं समस्त एसबी हाइट्स परिवार के लोग मौजूद थे। इस मौके पर सुमंत मुख़र्जी ने बहुत सुन्दर देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।जन्नत, ध्वनि, गौरांशी, नमिता, प्रांजल बाल कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया । जल्द ही सोसाइटी अन्य कार्यक्रमों की भी तैयारी कर रही है।