भिवानी की प्राचीन हवेलियों तथा छत्रियों में की गई चित्रकारी पर दिया व्याख्यान।
Girish Saini Reports
रोहतक। एमडीयू के दृश्य कला विभाग में संचालित तीन दिवसीय विस्तार व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे दिन कला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो. राम प्रताप वर्मा ने बतौर अतिथि वक्ता विशेष व्याख्यान दिया। प्रो. राम प्रताप वर्मा ने व्याख्यान के प्रथम सत्र में भिवानी की प्राचीन हवेलियों तथा छत्रियों में की गई चित्रकारी का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने चित्रों की विषय वस्तु, तकनीक एवं माध्यम तीनों ही तथ्यों पर बहुत गहराई से स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने विडियो के माध्यम से अपनी बात को प्रभावी ढंग से समझाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कला की कमी नहीं है, बस जरूरत है उसे संरक्षित करने की। प्रो. राम प्रताप वर्मा ने दूसरे सत्र में भिवानी की हवेलियों के चित्रकारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों के साथ इस बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्रों के उत्तर भी दिए। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और व्याख्यान की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्राध्यापक डा. अंजली दूहन व संजय कुमार समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।