सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न - खुशी, शीतल व नेहा बने बेस्ट वालंटियर्स
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यालय द्वारा गांव माड़ौदी जाटान में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजकुमार ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. राजकुमार ने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं वालंटियर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. राजकुमार ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है। उन्होंने वालंटियर्स को निस्वार्थ भाव से राष्ट्र एवं समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा इस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वालंटियर्स को सम्मानित किया। प्रो. राजकुमार ने एनएसएस यूनिट एक से खुशी, यूनिट दो से शीतल, यूनिट तीन से नेहा, यूनिट चार से अरूण तथा यूनिट पांच से बजरंग को बेस्ट वालंटियर्स के खिताब से नवाजा। इसी तरह यूनिट एक से मंजू, यूनिट दो से सरिता, यूनिट तीन से आशा, यूनिट चार से विनयप्रीत को बेस्ट एनएसएस कैंपर के खिताब से सम्मानित किया गया। स्लोगन राइटिंग में आशा ने प्रथम, मंजू ने देसरा तथा अंजली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेल गतिविधि में छात्राओं में एनएसएस यूनिट एक तथा छात्राओं में एनएसएस यूनिट चार विजयी रही। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री भगवान ने किया। स्वागत भाषण डा. अंजू पंवार ने दिया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डा. जितेन्द्र कुमार ने किया तथा आभार प्रदर्शन डा. सोनू देहमीवाल ने किया। माड़ौदी जाटन गांव के सरपंच अनूप तथा जीएसएसएसएस, माड़ौदी के प्राचार्य सुनील बतरा समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए तथा एनएसएस शिविर के आयोजन के लिए एमडीयू की सराहना की। ग्राम पंचायत सदस्य सुनीता व सुषमा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस शिविर के अंतिम दिन सुबह के सत्र में एनएसएस वालंटियर्स ने माड़ौदी के ग्रामीण जीवन एवं उनकी समस्याओं बारे विचार-विमर्श किया और समस्याओं के समाधान हेतु अपने विचार रखे।