एमकेजेके में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू।

Girish Saini Reports

एमकेजेके में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बुधवार को एनएसएस यूनिवर्सिटी लेवल सात दिवसीय शिविर (गर्ल्स) का आयोजन किया गया। इस सात दिवसीय शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों की स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। इस शिविर का शुभारंभ वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की सेवानिवृत प्राचार्य संतोष मुदगिल द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को एनएसएस के महत्व अवगत कराते हुए बताया कि स्वयंसेविकाएं एनएसएस में भाग लेकर किस प्रकार अपने व्यक्तित्व को निखार सकती है। एमकेजेके की प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने स्वयं सेविकाओं को शैक्षणिक के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शिविर का आयोजन एमडीयू के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. राजकुमार की देखरेख में हुआ। इस दौरान कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ और सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे। इस शिविर में अठारह महाविद्यालयों की स्वयंसेविकाओ ने भाग लिया।