विश्व शांति के लिए मातूराम यज्ञशाला में हवन-यज्ञ आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मातूराम यज्ञशाला में मंगलवार को हवन यज्ञ का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जीवन में हवन यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ की अग्नि ज्ञान का प्रकाश फैलाती है, शरीर में नई ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ हर व्यक्ति और राष्ट्र की सुख-समृद्धि के लिए बहुत ही आवश्यक है। हवन यज्ञ से जहां मन-मस्तिष्क शुद्ध होते हैं, वहीं पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।