नशे में दवाइयों का दुरुपयोग रोकने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक।
Girish Saini Reports

रोहतक। रोहतक डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक शुक्रवार 9 दिसंबर को जिला विकास सदन में सांय 3:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी रोहतक डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सतीश कत्याल ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में किसी भी दवाई का नशे में दुरुपयोग न हो तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा द्वारा जारी साथी एप पर चर्चा की जाएगी। प्रधान सतीश कत्याल ने बताया कि इस बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक एवं पर्यवेक्षण अधिकारी हरियाणा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो आइपीएस मयंक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, आइएमए प्रधान पवनजीत रोहिला, सीनियर ड्रग कंट्रोल अधिकारी कृष्ण गर्ग तथा ड्रग कंट्रोल अधिकारी मनदीप मान उपस्थित सभी केमिस्टों का मार्गदर्शन करेंगे। इस बैठक में रोहतक नगर के सभी केमिस्ट शामिल होंगे।