एनएसएस शिविर में स्वयंसेविकाओं को दी वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी

Girish Saini Reports

एनएसएस शिविर में स्वयंसेविकाओं को दी वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी सात दिवसीय एनएसएस यूनिवर्सिटी लेवल शिविर (गर्ल्स) में स्वयंसेविकाओं ने पांचवें दिन की शुरुआत योगा से की। ज्योति के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने योग एवं ध्यान केंद्रित करना सीखा। ब्रह्मकुमारी से आई बीके शालू, सीमा व सोनिया ने स्वयंसेविकाओं को ध्यान केंद्रित करने से होने वाले लाभों के बारे में बताया। इसके बाद सुभाष ने बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के बारे में स्वयंसेविकाओं को जानकारी देते हुए बता कि कैसे वे इन अपराधों को रोकने में मदद कर सकती है। एनएसएस राष्ट्रीय पदक से सम्मानित हरी चंद तथा मिथिलेश व नवनीत ने भी स्वयंसेविकाओं को संबोधित किया। नगर निगम से आए अरविन भाटिया ने स्वयंसेविकाओं को वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी देते हुए इको ब्रिक बनाने के बारे में बताया। शाम के सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।