कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल बनाने में कम्युनिकेशन स्किल सबसे महत्वपूर्णः प्रो. रणदीप राणा

Girish Saini Reports

कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल बनाने में कम्युनिकेशन स्किल सबसे महत्वपूर्णः प्रो. रणदीप राणा

रोहतक। कार्यालय के कामकाज में उत्कृष्टता के लिए प्रभावी संचार कौशल विकसित करना जरूरी है। किसी भी कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल बनाने में कम्युनिकेशन स्किल सबसे महत्त्वपूर्ण स्किल है। यह बात एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी विभाग के प्रोफेसर तथा संचार कौशल विशेषज्ञ प्रो. रणदीप सिंह राणा ने शुक्रवार को आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में आयोजित ट्रेनिंग सत्र में गैर शिक्षक कर्मियों से कही। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज द्वारा आयोजित ट्रेनिंग सत्र का विषय -कम्युनिकेशन स्किल एट वर्कप्लेस रहा। प्रो. रणदीप सिंह राणा ने जीवन में संचार कौशल की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संचार कौशल की ना केवल हमारे दैनिक व्यक्तिगत जीवन में जरूरत है। अपितु पेशेवर जीवन में भी इसकी बहुत आवश्यकता है। उन्होंने प्रभावी संचार के महत्त्वपूर्ण टिप्स विवि कर्मियों के साथ साझा किए। प्रो. राणा ने मौखिक एवं अमौखिक संचार के महत्व को रेखांकित करते हुए श्रवण कौशल, लेखन कौशल, वाक कौशल, प्रस्तुतिकरण कौशल तथा कार्य स्थल कौशल के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए ट्रेनिंग कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने अपने संदेश में कहा कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम विवि कर्मियों के पेशेवर जीवन में संचार और पारस्परिक कौशल के महत्व की समझ लाने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विवि की कार्य प्रणाली को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में आईएचटीएम निदेशक प्रो. संदीप मलिक, पीआरओ पंकज नैन सहित विवि के विभिन्न कार्यालयों के प्रभारी, अधिकारी तथा कर्मी शामिल हुए।