गुरुद्वारा बंगला साहिब, रोहतक में कीर्तन समागम 25 को।
Girish Saini Reports

रोहतक। गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी की शहादत को समर्पित कीर्तन समागम का आयोजन नौवीं पातशाही गुरुद्वारा बंगला साहिब में रविवार 25 दिसंबर को किया जाएगा। समागम की शुरुआत सुबह 10 बजे पाठ श्री सुखमणि साहिब के साथ होगी। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से आयोजित इस कीर्तन समागम में हेड ग्रंथी ज्ञानी अजीत सिंह गुरमति विचार से संगत को निहाल करेंगे। दरबार साहिब अमृतसर से हुजूरी रागी भाई गुरदेव सिंह तथा गुरुद्वारा बंगला साहिब के हजूरी रागी भाई गुरदेव सिंह शबद कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। इस कीर्तन समागम में अरदास के बाद श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।