एमडीयू में विशेष स्वच्छता अभियान 9 फरवरी को ।

Girish Saini Reports

एमडीयू में विशेष स्वच्छता अभियान 9 फरवरी को ।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 9 फरवरी को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में एमडीयू के प्राध्यापक, विद्यार्थी, गैर शिक्षक कर्मी, राष्ट्रीय सेवा योजना वालंटियर्स, यूथ रेड क्रॉस वालंटियर्स, राष्ट्रीय कैडट कोर कैडेट्स सामूहिक रूप से शामिल होंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस स्वच्छता अभियान की अगुवाई करेंगे। डीन,स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान विश्वविद्यालय तरणताल से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा तथा पूरे परिसर में सफाई कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को प्रत्येक संबद्ध महाविद्यालय में भी स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों की भागीदारिता होगी। साथ ही, एनएसएस व वाईआरसी वालंटियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स विशेष सहयोग देंगे। इस स्वच्छता महाअभियान की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, एमडीयू यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, वाईआरसी कांउसलर आदि शामिल हुए। बैठक में स्वच्छता अभियान के सुचारू तथा सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तय की गई।