स्वास्थ्यजांच शिविर में 62 की जांच हुई

Girish Saini Reports

स्वास्थ्यजांच शिविर में 62 की जांच हुई

रोहतक। एलपीएस बोसार्ड व बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सैंटर द्वारा भगवान महावीर स्वामी लाइब्रेरी के बाहर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से 2 बजे तक चला। मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने शिविर में 62 रोगियों की जांच की। इस दौरान बीपी, शुगर व ईसीजी टेस्ट किए गए। डॉक्टरों ने मरीजों के उचित परामर्श दिया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेहत के प्रति कभी भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। संस्था की ओर से सभी डॉक्टरों को फूलों के बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राजीव जैन, सन्नी निझावन, बलदेव सैनी, राम दिया, सेवा राम, नरेश, कपिल, पुनीत खट्टर आदि मौजूद रहे।