राजस्थान मे सर्दी की शुरुआत. .. मौसम में हो रहा बदलाव

राजस्थान मे सर्दी की शुरुआत. .. मौसम में हो रहा बदलाव

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। रात के बाद अब दिन में भी तापमान कम होने लगा है। उदयपुर, गंगानगर, अजमेर, अलवर में दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। इस कारण शहरों में अब दिन में सूरज की गर्मी हल्की पड़ने लग गई। इसके कारण जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी पिछले 3 दिन की रिपोर्ट देखें तो राज्य में किसी भी जगह अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को नहीं छुआ है। बाड़मेर, फलौदी जैसे गर्म इलाकों में भी दिन में पारा 29 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, धौलपुर और अलवर में तो कल दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में दिन में हल्की सर्द हवाएं चलने लोगों को दिन में भी भरी धूप में भी हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है। पिछले साल दिसंबर में थी कम सर्दी पिछले साल 2021 में दिसंबर महीने में भी तापमान कुछ ऐसा ही था। तब रात के न्यूनतम तापमान सभी शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच थे, लेकिन दिन के अधिकतम तापमान अधिकांश शहरों में 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच थे। इस बार रात के टेम्प्रेचर गिरने के पीछे कारण लम्बे समय से लगातार आ रही उत्तरी हवा मानी जा रही है। जयपुर की बात करें तो 6 दिसंबर 2021 को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था, जबकि इससे एक दिन पहले दिन का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। इसी तरह कोटा में भी रात का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस।