पत्रकारिता के विद्यार्थी पुस्तक मेले में किताबी दुनिया से हुए रूबरू।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित पुस्तक मेला 2023 का शैक्षणिक भ्रमण किया। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि प्राध्यापक सुनित मुखर्जी के सुपरविजन में शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने विश्व पुस्तक मेला की विजिट की। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि इस विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को मीडिया एक्सपोजर देना तथा उनको अध्ययनशीलता के लिए प्रेरित करना था। प्रभारी प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रगति मैदान में आयोजित पुस्तक मेला में प्रतिष्ठित अंग्रेजी एवं हिन्दी प्रकाशन समूहों के स्टाल्स की विजिट की तथा पुस्तकों की दुनिया से रूबरू हुए। विद्यार्थियों ने कई लेखकों तथा प्रकाशकों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी ने पुस्तकें खरीदी। शोधार्थी कुलदीप तथा प्रिया समेत विभागीय विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया।