एसडीआरएफ राजस्थान में आपदा राहत उपकरण प्रदर्शनी का निरीक्षण
सेनानायक पंकज चौधरी ने किया निरीक्षण ।
कोटा आज दिनांक 23 .5 .2021 सायं 05:30 बजे आईपीएस पंकज चौधरी कमांडेंट एसडीआरएफ राजस्थान की उपस्थिति में आगामी मानसून सत्र पूर्व तैयारियों को लेकर डी कंपनी एसडीआरएफ कोटा के जवानों द्वारा बाढ़ के समय फंसे लोगों को किस प्रकार बचाया जाए इसका जीवंत प्रदर्शन किया। जिसमें कुछ लोग नाव से नदी पार करते समय नाव पलट गई। उनको हेड टो चीन टो जैरी कैन राफ्ट लाइफ बॉय आदि विभिन्न तरीकों से किस प्रकार उनको बचा कर किनारे की तरफ लाया जाता है इस की विधियां बताई। इसके अतिरिक्त कुछ लोग नदी के दूसरे किनारे पर फस गए थे उनको नाव की मदद से किनारे पर लाया गया। घायल हुए व्यक्तियों का एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा प्राथमिक उपचार कर हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके अलावा एक व्यक्ति जो गहरे पानी में चला गया था उसको डीप डाइविंग के माध्यम से बाहर निकालने का प्रदर्शन किया। इसके बाद पानी में डूबे व्यक्तियों के पेट से पानी निकालने की विधियां बताई तथा जो व्यक्ति गहरे पानी में चला गया था उसको सीपीआर के माध्यम से पुनर्जीवन प्रदान किया। इसके बाद जवानों का तैराकी अभ्यास देखा गया डेमो प्रदर्शनी की सराहना की गई व तैराकी अभ्यास पर और अधिक कोशिश करने एवं बार-बार अभ्यास करने की हिदायत दी गई। इस डेमोका प्रदर्शन चंबल नदी पर किया गया। इसके बाद आपदा राहत उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बल जवानों द्वारा आपदा के समय में उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया। कंपनी प्रभारी रामदयाल, प्लाटून कमांडर ने बचाव राहत के लिए तैनात रेस्क्यू टीमों का विवरण दिया। अवसर पर भी कंपनी के अधिकारी एवं मीडिया उपस्थित थे।