सूर्य नमस्कार अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल ने किया हिंदू कॉलेज को सम्मानित।
Girish Saini Reports

रोहतक। 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज पंचकूला में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान में हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रशंसा व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। राज्यपाल ने यह प्रशस्ति पत्र हिंदू कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा, 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यशाला के संयोजक डॉ. राजेश गहलावत व समन्वयक डॉ. शालू जुनेजा को प्रदान किया। इस उपलब्धि पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य तथा रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चंद्र ने लाल नाथ हिंदू कॉलेज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हिंदू प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा तथा डॉ. राजेश गहलावत व डॉ. शालू जुनेजा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कॉलेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाषण, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में लगन प्रथम, रजनी दूसरे व यश तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अंजू देशवाल व हर्षिता छिकारा ने निभाई। पोस्टर मेकिंग में केशव प्रथम, उदित दूसरे व रजनी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में केशव प्रथम, सागर व यश दूसरे तथा चाहत व लगन तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. सुमित दहिया ने निभाई। इस मौके पर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. नीलम मग्गू सहित एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।