राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिया वृक्षो: रक्षति रक्षतो का मंत्र।

गिरीश सैनी Reports

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिया वृक्षो: रक्षति रक्षतो का मंत्र।

रोहतक। पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग तथा अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एक जरूरी पहल है। यह विचार हरियाणा के राज्यपाल तथा एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को जन-जन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाने का आह्वान करते हुए व्यक्त किए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू परिसर में पौधारोपण पखवाड़ा का शुभारंभ करने के बाद विश्वविद्यालय समुदाय को संबोधित करते हुए इस महापौधारोपण अभियान को गो ग्रीन मूवमेंट बताया। उन्होंने कहा कि यह हरित अभियान पूरे हरियाणा प्रदेश में एक नई मिसाल कायम करेगा। इस अभियान के लिए टीम एमडीयू को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरणीय सरोकारों के लिए उच्च कोटि के शोध की भी जरूरत है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य तथा मानव कल्याण के लिए शोध करने का आह्वान किया। दुनिया भर में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल-कुलाधिपति ने कहा कि प्रदूषण तथा पर्यावरणीय संकट के रोकथाम के लिए वृक्षारोपण एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने इस संदर्भ में वृक्षो: रक्षति रक्षतो का मंत्र दिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में रिसर्च प्रमोशन अवार्डस के लिए चुने गए प्राध्यापकों को सम्मानित किया। इस कड़ी में फार्मेसी के प्रो. बी. नरसिम्हन, प्रो. हरीश दूरेजा, बायोकैमिस्ट्री के डॉ. नर सिंह चौहान, रसायन शास्त्र के प्रो. देवेंद्र सिंह व डॉ. नवीन कुमार, यूआईईटी के डॉ. दीपक छाबड़ा तथा सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी की डॉ. अमिता सुनेजा डंग को अवार्ड भेंट किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बॉटनी विभागाध्यक्ष तथा पौधारोपण पखवाड़ा की संयोजिका प्रो. विनिता हुड्डा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू पूरे समाज व राज्य में सामाजिक सरोकारों तथा पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों को पुष्पित करने के लिए प्रयासरत है। कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा ने आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पीएलसी सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान तथा पं. बीडीसी यूएचएस की कुलपति प्रो. अनिता सक्सेना को स्मृति चिह्न स्वरूप पौधा भेंट किया गया। इस मौके पर मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, शिक्षाविद् डॉ. सीता राम व्यास, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, हरियाणा वेल्फेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट डॉ. शरणजीत कौर, वीना ग्रोवर, एडवोकेट राजेश सहगल, एमडीयू संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, विवि अधिकारी, गैर शिक्षक कर्मी व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।