एमकेजेके में सात दिवसीय एनएसएस यूनिवर्सिटी लेवल शिविर संपन्न।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी सात दिवसीय एनएसएस यूनिवर्सिटी लेवल शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि सुरेश गुप्ता तथा एमडीयू के एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो. राजकुमार ने शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को शिक्षा और जीवन से संबंधित विभिन्न बातों से अवगत कराया। ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने स्वयंसेविकाओं को अनुशासित जीवन का महत्व समझाया। इसके बाद ज्योति आर्या ने स्वयंसेविकाओं के साथ योग और एकाग्रता से जुड़ी चीजें साझा की। कार्यक्रम के अंत में प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ और सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।