12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए केंद्रीय-विद्यालय में वैकेंसी:

Sangeeta Tanwani report

12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए केंद्रीय-विद्यालय में वैकेंसी:

केंद्रीय विद्यालय संगठन में राजस्थान समेत देशभर के लिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। जिसके तहत अब 13 हजार 404 पदों के लिए 40 साल तक की उम्र के उमीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 2 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जिसके तहत ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएगी। आयु सीमा पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी। योग्यता भर्ती प्रक्रिया में किस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं