राजेश खन्ना को सामने देख बेहोश हो जाती थीं लड़कियां, इस वजह से सुसाइड करना चाहते थे काका!

palak sharma report

राजेश खन्ना को सामने देख बेहोश हो जाती थीं लड़कियां, इस वजह से सुसाइड करना चाहते थे काका!
राजेश खन्ना को सामने देख बेहोश हो जाती थीं लड़कियां, इस वजह से सुसाइड करना चाहते थे काका!

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज 81 बर्थ एनिवर्सरी है. राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा में वो मुकाम बनाया जिसतक पहुंचने का हर एक्टर सपना देखता है. हालांकि, राजेश खन्ना को ये सफलता यूं ही नहीं मिली. उन्हें इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज 81 बर्थ एनिवर्सरी है. राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा में वो मुकाम बनाया जिसतक पहुंचने का हर एक्टर सपना देखता है. हालांकि, राजेश खन्ना को ये सफलता यूं ही नहीं मिली. उन्हें इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. राजेश खन्ना बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने 1965 में मुंबई में एक टैलेंट हंट में हिस्सा लिया. राजेश खन्ना इस हंट के विनर बन गए और उन्हें प्राइज के तौर पर दो फिल्मों का ऑफर मिला फैंस के बीच थी जबरदस्त दीवानगी इस दौरान काका के नाम से चर्चित राजेश खन्ना केवल 23 साल के थे.इस टैलेंट हंट के एक साल बाद ही राजेश खन्ना की पहली फिल्म आखिरी खत रिलीज हुई जो कि फ्लॉप रही. इसके बाद आई राज ने उन्हें सफलता दिलाई. फिर आराधना, डोली और इत्तेफाक जैसी फिल्मों ने राजेश खन्ना का सितारा बुलंदी पर पहुंचा दिया. देखते ही देखते काका सुपरस्टार बन गए और फैंस के बीच उनकी दीवानगी इस कदर बढ़ गई कि लड़कियां उनकी सफेद कार को चूमकर लाल कर दिया करती थीं. उन्हें अपने सामने देखकर लड़कियां बेहोश हो जाया करती थीं. काका ने ये दीवानगी का आलम खूब देखा लेकिन 70 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्मों में एंट्री उनपर भारी पड़ गई. बिग बी की एंग्री यंग मैन की छवि काका की रोमांटिक छवि पर ग्रहण लगा गई और धीरे-धीरे राजेश खन्ना की फिल्में फ्लॉप होने लगीं. उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं. सुसाइड तक के आने लगे थे ख्याल इस बात से काका काफी परेशान हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके मन में तो सुसाइड तक के ख्याल आने लगे थे. वो शराब के नशे में डूब गए. निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल थी क्योंकि पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) उनसे अलग रहती थीं. राजेश खन्ना ने कई साल अकेले ही गुजारे और आख़िरकार 2012 में कैंसर से लड़ते हुए उनका निधन हो गया.