Lionel Messi: मेसी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गोल दागे, लगातार 33वें मैच में अजेय रहा अर्जेंटीना

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने एक अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गोल दागे हैं। उन्होंने अपने करियर में पहली बार यह कारनामा किया है।

Lionel Messi: मेसी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गोल दागे, लगातार 33वें मैच में अजेय रहा अर्जेंटीना

फुटबॉल रैंकिंग में 110वें स्थान पर काबिज इस्टोनिया के खिलाफ अर्जेंटीना ने बड़ी जीत दर्ज की और इसमें मेसी का योगदान सबसे ज्यादा रहा। लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी करते हुए मेसी ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में तीन गोल किए। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं। मेसी के नाम अब 86 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं। इस्टोनिया पर जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम लगातार 33 मैचों से अजेय बनी हुई है। इस्टोनिया के खिलाफ मेसी ने पहले हाफ में दो गोल किए। इसमें एक गोल पेनाल्टी के जरिए हुआ। वहीं, दूसरे हाफ में वो पुराने अंदाज में दिखे और तीन गोल कर मैच में अपने गोल की संख्या पांच पहुंचा दी। 34 साल मेसी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार एक मैच में पांच गोल किए हैं। नवंबर के महीने में कतर में होने वाले फीफा विश्वकप से पहले मेसी का फॉर्म में लौटना अर्जेंटीना के लिए सुखद खबर है। अपने करियर में मेसी इससे पहले भी एक मैच में पांच गोल कर चुके हैं। 2011/12 चैंपियंस लीग के 16 टीमों के राउंड में उन्होंने बेयर लेवेरकुसेन के खिलाफ एक मैच में पांच गोल दागे थे। इस मैच के बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि वो इससे बेहतर तरीके से यह सीजन नहीं खत्म कर सकते थे। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों का भी धन्यवाद किया, जो यह फ्रेंडली मैच देखने पहुंच थे। मेसी ने इंस्टाग्रआम पर लिखा "हम इससे ज्यादा बेहतर तरीके से यह सीजन नहीं खत्म कर सकते थे। हमने फिनालिस्समा जीता और आज विश्व कप की तैयारी के लिए कुछ और समय दिया। उन सभी लोगों को धन्यवाद, जो मैदान पर आए थे और जो दूर से ही हमें देख रहे थे। हम कुछ दिनों के लिए आराम करने वाले हैं और जल्द ही वापस लौटेंगे।" इसके साथ ही मेसी ने सभी फैंस को वर्चुअल तरीके से गले लगाया। अपने नए क्लब पेरिस सेंट जर्मन के लिए मेसी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बार्सेलोना के साथ उनके करियर का अंत होने के बाद चैंपियंस लीग में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके लिए यह सीजन भूलने वाला रहा। हालांकि, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो इस सीजन प्रदर्शन करने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन आने वाले समय में वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछले कुछ समय में मेसी ने फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पीएसजी के लिए आखिरी दो मैचों में गोल करने में साथी खिलाड़ियों की मदद की थी और खुद भी गोल किए। इसके बाद अर्जेंटीना के लिए फिनेलिस्मा में उन्होंने इटली के खिलाफ दो गोल में योगदान दिया फिर इस्टोनिया के खिलाफ पांच गोल दागे।