भारत की सबसे आधुनिक वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन जल्द राजस्थान में नजर आएगी रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान के 5 कोचिंग डिपो में इस ट्रेन रैक के विकास अपग्रेड और मेंटेनेंस की तैयारी शुरू कर दी है इस ट्रेन के संचालन को लेकर राज्य में पहले स्थिति स्पष्ट नहीं थी। हाल ही राजस्थान के कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और श्रीगंगानगर के कोचिंग डिपो में ट्रेन को लेकर निर्देश दिए हैं।
यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ही नहींखास तरह से डिजाइन ट्रेन है साफ तौर पर यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।और यह बिना लोकोमोटिव इंजन के पटरी पर दौड़ती है। इसकी सीटें यात्रियों को काफी आरामदायक लगती हैं इस खूबियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इसके संचालन से पहले ही कोचिंग डिपो को अलर्ट कर दिया है जिससे इसकी मेंटेनेंस में कोई दिक्कत ना आए।