IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाने के बाद बटलर ने वॉर्न को किया याद,

दूसरे क्वालीफायर में शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाने वाले जोस बटलर ने शेन वॉर्न को प्रभावशाली व्यक्ति बताया है।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाने के बाद बटलर ने वॉर्न को किया याद,

वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने एकमात्र खिताब जीता था। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न प्रभावशाली व्यक्ति थे। इसी साल दिल का दौरा पड़ने की वजह से शेन वॉर्न का निधन हो गया था। वो उस समय थाइलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। जोस बटलर ने दूसरे क्वालीफायर में शतक लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया और मैच के बाद शेन वॉर्न को याद किया। शेन वॉर्न ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। इसके 14 साल बाद अब राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची है, लेकिन वॉर्न इस दुनिया में नहीं हैं। दूसरे क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जोस बटलर ने नाबाद 106 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने चौथी बार शतकीय पारी खेली और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2016 में चार शतक लगाए थे और अब जोस बटलर ने उनकी बराबरी कर ली है। जोस बटलर ने मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद कहा "शेन वॉर्न राजस्थान के लिए बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं। पहले सीजन में ही उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था। हम उन्हें याद रखेंगे, लेकिन हमें पता है कि वो नीचे हमारी तरफ देख रहे हैं और उन्हें हम पर बहुत गर्व है।" शेन वॉर्न का निधन चार मार्च को थाईलैंड में हुआ था। जोस बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वो 16 मैचों में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं और फाइनल में बड़ी पारी खेलकर दूसरे नंबर पर भी आ सकते हैं। हालांकि, विराट का रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए मुश्किल होगा। विराट ने 2016 में 973 रन बनाए थे, जबकि डेविड वॉर्नर ने भी उसी सीजन में 848 रन बनाए थे। जोस बटलर अब तक 824 रन बना चुके हैं। उनके लिए वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ना आसान होगा, लेकिन विराट को पीछे छोड़ना काफी मुश्किल होगा। मैच के बाद जोस बटलर ने कहा "मैं इस सीजन बहुत कम उम्मीदों के साथ आया था, लेकिन मेरे अंदर काफी ज्यादा ऊर्जा और उत्साह था। अब इस शानदार टीम के साथ इस स्थिति में पहुंचना और फाइनल में जगह बनाना काफी रोमांचक है। मेरे लिए यह सीजन दो तरह का रहा है, मैंने कुछ करीबी लोगों से बात की जिसमें कुमार संगकारा और ट्रेवर पेन्नी शामिल हैं। मैं खुद पर थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था, मेरा ध्यान भटक रहा था और मैं इससे ऊपर निकलना चाह रहा था। लगभग एक सप्ताह पहले मैने खुलकर इस पर बात की और काफी बेहतर महसूस किया। कोलकाता में मैंने जो पारी खेली, उससे आज मदद मिली। मैं हमेशा अपना गेम खेलना चाहता हूं, उस दिन मुझे क्या करने की जरूरत है और उस हिसाब से मैं क्या करने में सक्षम हूं।"