गांव समाचना निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले में शामिल मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

Girish Saini Reports

गांव समाचना निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले में शामिल मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक पुलिस ने गांव समाचना निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में शामिल रहे अति वांछित व 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाख़ड ने बताया कि 02.01.2022 को रविन्द्र उर्फ रिंकू की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि रविन्द्र उर्फ रिंकू खेती-बाङी का काम करता है। 01.01.2022 को रात करीब दस बजे रविन्द्र उर्फ रिंकू अपनी गली मे टहल रहा था। गांव का युवक दिनेश अपनी गाड़ी मे राकेश उर्फ भुंडा के साथ सवार होकर रविन्द्र उर्फ रिंकू के पास आए और बहाने से रविन्द्र को गाड़ी में बैठा कर खेतो की तरफ ले गए। खेत मे पहले से राकेश के मामा का लड़का व अन्य लड़के मौजूद थे। दिनेश व राकेश उर्फ भुंडा ने रविन्द्र पर चाकू से व अन्य लड़को ने रॉड व बिट्टे से जानलेवा हमला किया। हमले के दौरान लगी चोटों के कारण रविन्द्र उर्फ रिंकू बेहोश हो गया। राकेश व अन्य साथी मौके से फरार हो गये। मामले की जांच के दौरान सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने 28.02.2023 को वारदात में शामिल अति वांछित व 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी दिनेश निवासी गांव समाचना हाल आदर्श नगर गली गोहाना को गिरफ्तार किया है।