राहुल गांधी की सलाह पर भगवंत मान का पलटवार, “आप बोलते हुए अच्छे नहीं लगते”

ajay kumar report

राहुल गांधी की सलाह पर भगवंत मान का पलटवार, “आप बोलते हुए अच्छे नहीं लगते”

भगवंत मान ने कहा है कि राहुल गांधी ‘बोलते हुए अच्छे नहीं लगते.’ भगवंत मान ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के नेताओं का 'अपमान करने' का आरोप भी लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस की पिछली सरकार के चुने हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया था. राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगुवाई कर रहे हैं और अभी पंजाब में हैं. राहुल गांधी ने क्या कहा? उन्होंने पंजाब के होशियारपुर की एक सभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह दी कि वो ‘अरविंद केजरीवाल के दवाब में न आएं.’ राहुल गांधी ने कहा, "पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए, पंजाब से चलाना चाहिए.मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहना चाहता हूं... दिल्ली के दबाव में,केजरीवाल जी के दबाव में, भगवंत मान को नहीं आना चाहिए. ये पंजाब का इतिहास है और पंजाब की इज्ज़त की बात है." भगवंत मान का जवाब भगवंत मान ने इसी का जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें पंजाब की जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुने हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. भगवंत मान ने ट्विटर पर लिखा, “ राहुल जी, पंजाब में आप उल्टा सीधा ना ही बोले तो अच्छा है. मुझे CM पंजाब की जनता ने बनाया है और चन्नी जी को राहुल गांधी ने..आपने 2 मिनट में चुने हुए CM कैप्टन साहब को दिल्ली से बेइज्जत करके हटा दिया था..यात्रा में पंजाब के अध्यक्ष को धक्के पड़ रहे हैं..आप बोलते अच्छे नहीं लगते..” पंजाब विधानसभा के बीते साल हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर सत्ता हासिल की है. राज्य में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है.