साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का फ़ेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर मांगे पैसे
ravinder singh report

संदिग्ध साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का फ़ेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उनके नाम पर लोगों से पैसे मांगे हैं. राज्यपाल आर्लेकर ने इस बात की जानकारी अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी मांगों पर ध्यान न देने की अपील की है.हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस बारे में ट्विटर पर किए एक ट्वीट में बताया है कि उसने इस बारे में शिकायत दर्ज कर ली है और संबंधित अधिकारियों से यह अकाउंट डिएक्टिवेट करने को कहा है.पिछले साल संदिग्ध साइबर अपराधियों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव जैसे सीनियर नेताओं और अधिकारियों के फ़र्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए लोगों से पैसे उगाहे थे. हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच सालों में साइबर अपराध के क़रीब 18 हज़ार मामले सामने आए. पुलिस के अनुसार, इनमें से आधे मामले वित्तीय धोखाधड़ी के रहे हैं.