क्वान-की-डो प्रतिस्पर्धा में हिंदू कॉलेज के खिलाड़ियों ने लहराया परचम।

Girish Saini Reports

क्वान-की-डो प्रतिस्पर्धा में हिंदू कॉलेज के खिलाड़ियों ने लहराया परचम।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने एमडीयू में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्वान-की-डो (महिला/पुरुष) प्रतिस्पर्धा में अपना परचम लहराया। इस प्रतिस्पर्धा की एकल श्रेणी में दीपांशु, लकिता व अरमान यादव ने स्वर्ण पदक तथा अमन कुमार ने रजत पदक और रोहित शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान की ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत पर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तथा विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी निरंतर परिश्रम कर जीत हासिल करें। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके श्याम कपूर, वीरेन्द्र दुआ, डॉ. नीलम मग्गू, मौसम व सुमित आदि मौजूद रहे।