मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एमडीयू में राष्ट्रीय संगोष्ठी।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय - ह्यूमन राइट्स ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी इन इंडिया: इस्युज एंड चैलेंज्स रहेगा। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश महाबीर सिंह सिंधु शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी इरा सिंघल भाग लेंगी। यह कार्यक्रम एफडीसी कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित किया जाएगा।